Data Scientist Course Online Training Syllabus & Fees

Data Scientist course – अगर आप अपने करियर को लेकर चिंतित है और आप 12th के बाद अपने भविष्य में क्या करना चाहते हो कौनसा कदम आपको अपनी मंजिल तक ले जा सकता है, इसका फैसला करने में आप असमर्थ है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी किफायती रहने वाला है। हम बात करेंगे सबसे ज्यादा trending course जिसका नाम Data Science, अगर आप भी digital course करने के इच्छुक है तो आप के लिए, डेटा साइंटिस्ट क्या है ? डेटा साइंटिस्ट कैसे बने? Data Scientist Course in India, Data Scientist Job, data scientist kaise bane in hindi | Data Scientist Job इन सभी सवालों का जवाब जानना बहुत आवश्यक है। आपके इन्हीं सारे सवालों का जवाब हमारे इस आर्टिकल में आगे आपको बताया गया है।

BA 1st Year Result || BA 2nd Year Result || BA 3rd Year Result

What is a Data Scientist in Hindi?

यहाँ अगर हम डेटा साइंटिस्ट क्या है और data scientist course के बारे में बात करे तो, जो डाटा का विश्लेषण करने वाले होते है उनको ही डेटा साइंटिस्ट कहा जाता है, इस data science certification में डेटा के प्रभाव का विशलेषण और गणना करना सिखाया जाता है I जिसमें software engineering, linear algebra, machine learning जैसे कौशल को शामिल किया जाता है। यह कई लोगों के लिए एक आकर्षक काम है, जो डिजिटल दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते है वह डेटा वैज्ञानिक के रूप में अपना करियर बना सकता है।

Qualification to Become a Data Scientist

data scientist eligibility को लेकर यहाँ हम बात करे तो यहाँ कुछ पॉइंट्स बताये गए है-

  1. किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से Physics, Chemistry and Mathematics के साथ 12 वीं पास किया होना चाहिए।
  2. data scientist course को करने के लिए आपके पास मास्टर डिग्री होना आवश्यक है।
  3. Mathematics Electrical Engineering, Computer Science, Mechanical Engineering के अलावा MCA की डिग्री में पास होना जरूरी है।
  4. डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए उम्मीदवारों को इसके अतिरिक्त Python, Java आदि जैसी प्रोग्रामिंग भाषा की समझ होना भी जरूरी है।
  5. आपके पास नए प्रोग्राम बनाने के लिए global businesses के साथ काम करने का तरीका और सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
Data Scientist Course

Data Science Course – Online Data Science Training

Course NameData Scientist Course
StreamTechnology-AI
Degree Duration3 years
Salary₹70 lakh/year
Course FeesCheck online

Data Scientist Institute in India

भारत में ऐसे कई इंस्टिट्यूट है जो data science कोर्स प्रोवाइड करवाती है जहाँ आप आवेदन करके डाटा साइंटिस्ट की एजुकेशन प्राप्त कर सकते है। यहाँ आपको इन समस्त संस्था की सूची उपलब्ध करवाई है जिसमें आप डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आवेदन कर सकते हो।

Institute of Science, Bangalore
School of Business, Hyderabad
Institute of Technology, Mumbai
Institute of Management, Bangalore
Statistical Institute, Kolkata
Institute of Management, Ranchi
Institute of Technology, Kharagpur

Why Data Science is Necessary (डेटा साइंस क्यों आवश्यक हैं )?

आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में सम्पूर्ण विश्व में टेक्नोलॉजी अपग्रेड होते जा रही है, इसी के साथ-साथ टेक्नोलॉजी में भविष्य उज्जवल होने की संभावना बढ़ती जा रही है इसलिए डाटा साइंटिस्ट का भविष्य बहुत ही ज्यादा डिमांडेबल होगा। अगर आप डाटा डाटा साइंटिस्ट बन जाते हो तो आपको data scientist jobs मिल सकती है-

  • teller data
  • architect data
  • engineer data
  • analyst data scientist
  • data manager
  • data collector
  • data designer
  • data modifier
  • data exporter

Leave a Comment